How To Add Custom Domain In blogger : एक सही और सबसे simple तरीका, कैसे हम Blogger me custom domain add kare और साथ ही साथ जानेंगे इससे related कुछ interesting facts|
पिछले post में बताया था कि free में blog kaise banaye, अगर अपने ये article नहीं पढ़ा तो पहले इसको जरुर पढ़ें| blogger में हमारा blog address .blogspot.com था जोकि blogger.com का एक subdomain है और ब्लॉगर google का एक प्रोडक्ट है |
अब बात ये है कि जब फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं तो custom domain कि क्या जरुरत है तो आपको बता दें कि ब्लॉगर जोकि एक google का ही प्रोडक्ट, आपको एक facility देता है किआप free में ब्लॉग बना सके | फ्री ब्लॉग हमेशा एक subdomain name के साथ ही मिलता है |

Subdomain Kya Hai ( add custom domain in blogger )
Table of Contents
साधारण शब्दों में समझें तो subdomain के साथ फ्री में ब्लॉग बनाने का मतलब किसी के घर में एक रूम लेकर रहना वो भी बिना रूपए दिए, जिसमे आप बहोत सारे काम अपने मन मुताबिक नहीं कर सकते |
अगर आपके पास खुद का custom domain है तो आप खुद से उस domain से बहोत सारे domain बना सकते है जिसे subdomain कहा जायेगा जैसे कि हमारा मैं domain है, technicalkrishna.com तो जब हम इसके subdomain बनायेंगे तो वो कुछ इस प्रकार होंगे;
ask.technicalkrishna.com, technews.technicalkrishna.com, etc.
ब्लॉगर में Custom domain name इस्तेमाल करने के फायदे
क्या ब्लॉगर में custom domain name जोड़ने से कुछ बेनिफिट्स हो सकता है ? या फिर ये कहे कि एक domain name किसी या वेबसाइट के लिए कितना important है तो चलिए जानते हैं कि खुद का domain name एक ब्लॉग के लिए कितना जरुरी है,
1.Professional look : blog का address जितना छोटा होगा लोगो को उसे याद रखने में आसानी होगी क्योंकि subdomain इतना बड़ा होता है कि उसे याद रख पाना बहोत ही मुस्किल होता हैं तो आपके blog को एक professional look देता है और साथ ही साथ एक नई पहचान भी |
2.Google Search Ranking : जब visitors google में कुछ search करते हैं और उसमे आपकी ब्लॉग का address .blogspot.com में आता है तब maximum visitors ऐसे ब्लॉग पर विजिट नहीं करते जिससे google पर इसका negative effect पड़ता है और आपकी ब्लॉग कि रैंकिंग google search results से काम होती जाती है|
3.Alexa Ranking : Subdomain से blog का Alexa Rank इनक्रीस करना काफी मुस्किल काम है क्योकि ब्लॉगर का subdomain अलग-अलग कंट्री में different तरीके से open होती है जैसे india में .blogspot.in, अमेरिका में .blogspot.us और pakistan में .pk, जिससे इसे ये कन्फर्म करना मुस्किल हो जाता है कि ये एक ही ब्लॉग का address है वहीँ दूसरी तरफ custom domain हर देश के लिए एक जैसा ही रहता है |
4.Google AdSense : Adsense is approved in both conditions but getting approval in a custom domain is as easy as it is to take in subdomain. In subdomain Adsense, only 45% of income gives you while custom domain It gets 68%.
Blogger me Domain Kaise Add Kare (Add custom domain to blogger)
Blogger में domain add करना उतना ही easy है जितना कि फ्री में blog बनाना | अगर अपने पहले से ही कोई फ्री में ब्लॉग बनाया हुआ है या फिर बनाने कि सोच रहे हैं तो इन steps को follow करके ब्लॉगर में custom domain add कर सकते हैं तो चलिए start करते हैं ;
इसके लिए आपको जिस टॉपिक पर Blog बनाना है उससे related एक domain का होना जरुरी है जिसके लिए हमें domain खरीदना होगा | internet पर ऐसी company available हैं जहाँ से हम domain purchase कर सकते हैं जैसे Godaddy, Resellerclub, etc.
domain लेने के बाद अब उसे ब्लॉगर में add करना start करते हैं और फिर उसकी settings भी करनी है जिसे हम 2 parts में सीखेंगे,
Part 1 Add Custom Domain To Blogger
1) PC या laptop में कोई सा भी Browser open करें उसमे ब्लॉगर का अकाउंट login करें
2) Blog open होने के बात उसकी settings वाले option में जायें

3) Settings पब्लिशिंग option में custom domain पर क्लिक करें

4) अपना domain name fill करें फिर save करें

5) आपको एक Error message जिसका मतलब ये होता है कि आपका ब्लॉगर, जहाँ से आपने domain ख़रीदा है उस सर्वर से कनेक्ट नहीं है तो पहले हमें उसे कनेक्ट करना होगा

उपसर दिए गए image में जो error message दिख रहा है उसमे आपको domain के DNS ( Domain Name System ) setting में CNAMEs Record को add करना है जिससे कि google verify कर लेगा कि ये आपका ही domain है और फिर इसे ब्लॉगर से कनेक्ट कर देगा
DNS को setup करने के लिए निचे दिए गए steps को follow करें
Part 2. Verify The DNS ( Connect GoDaddy to Blogger)
Setup नंबर 5 में जो message आपके सामने आया था उसे हटाना नहीं है next step में आपको अपना godaddy का account open करना है फिर बताये गए steps को follow करिए
1) GoDaddy अकाउंट login करने के बाद Profile पर क्लिक करें फिर My product select करें,
2) यहाँ पर आपको domain लिस्ट show करेगा और उसी में एक DNS का option दिखेगा, पर क्लिक करें,
3) DNS पेज open होने के बाद इसमें ADD का option होगा , पर क्लिक करें

4) अब इसमें एक बॉक्स open होगा इसमें कुछ options दिखंगे उन्हें यहाँ पर fill करना है वो सभी details ब्लॉगर setting के step 5 error message में मिलेंगे |
5) Select CNAME in Type, click save after you add both CNEMs by using Name in Host and Destination copy paste in points to

6) वापस ब्लॉगर में आना है और ब्लॉगर setting के step 5 में save पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपका ब्लॉगर custom domain से कनेक्ट हो जायेगा |
finally आपका domain ब्लॉगर से add हो गया अब मैन्आय ही आपके ब्लॉगर का main domain होगा न कि वो जो ब्लॉगर कि तरफ से subdomain मिला था | आपको इससे related कोई भी हेल्प चाहिए तो आप कमेंट करके पुच सकते हैं
आज अपने क्या सिखा ?
उम्मीद है कि आपको हमारा ये post how to add custom domain in blogger पसंद आया होगा और इस article से बहोत कुछ सिखने को भी मिला होगा | अगर आपको हमारा ये article informative लगा हो इसे आधिक से अधिक अपने दोस्तों के साथ share करें और उन्हें भी बताएं कि blogger me custom domain kaise add karte hain |