How to purchase Custom Domain name from GoDaddy : GoDaddy से custom domain name search करके कैसे खरीदें आज के topic में हम यही जानने वाले हैं |
क्या आपको पता है कि Blogger me domain kaise add kare? अगर आपको ये नहीं पता तो हमारा ये article जरुर पढ़ें पर उससे पहले आपको ये पता होना चाहिए कि custom domain name कहा से मिलेगा और उसे आप कैसे खरीद सकते हैं ? तो पहले जानते हैं कि domain name क्या है |
What is The Custom Domain – डोमेन name क्या है ?
Table of Contents
हालाँकि पिछले कुछ articles में हमने domain के बारे में बताया भी है अगर आपने उन post को पढ़ा होगा तो domain के basic details के बारे में आपको पता चल ही गया होगा | साधारण शब्दों में बात करें तो domain name, internet पर मौजूद एक ऐसा address होता है जिसको search करके visitors उस address तक आसानी से पहोच सकते हैं और उस address पर अपलोड कि गई information को use में ले सकते हैं |
जैसे कि आपका कोई एक घर हैं तो उसका एक fixed address होगा ही होगा जिसकी मदद से कोई भी आपके घर तक पहोच पायेगा ठीक वैसे ही internet पर जिस भी platform पर आप Blog या website बना रहे हो वो आपका घर हो गया और domain name उसका address |
How to purchase Custom Domain name from GoDaddy
GoDaddy से domain खरीदें या फिर किसी और platform से सबका process एक जैसा ही होता हैं लेकिन GoDaddy भोत ही पुराणी और trusted company है और इनका price भी दूसरी company से अच्छा मिलता है इसीलिए हम आज बात कर रहे हैं कि GoDaddy से domain कैसे खरीद सकते हैं तो चलिए सुरु करते हैं’
domain name खरीदने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखना बहोत जरुरी है,
- Custom Domain name का चयन इस तरीके से करें जिसमे आपके blog या website का topic reflect हो अर्थात आप जिस topic पर ब्लॉग लिखने वाले हैं domain name उसी topic का होना चाहिए; इस तरह से किया गया चयन एक SEO Friendly डोमेन name होता हैं |
- अगर आपने domain name को select किया हुआ है तो पहले ये चेक कर लें कि उस name के domain को पहले से ही किसी ने ख़रीद रखा हैं अगर ऐसा है तो आपको दूसरा name select करना होगा |
- अपने domain name को जितना छोटा (short) रखेंगे उतना ही अच्छा होगा क्योकि लोगो को उसे याद रखने में आसानी होगी |
Domain Name कैसे खरीदें ?
GoDaddy से domain name खरीदने के लिए आपको कुछ steps follow करना होगा जो इस प्रकार हैं,
- सबसे पहले आपको GoDaddy के वेबसाइट पर जाना होगा और एक अकाउंट create करना होगा | अकाउंट create करने के लिए यहाँ आपको अपने gmail/email अकाउंट को उसे में लेना होगा
- यहाँ पर अकाउंट create करेने के 3 option मिलेंगे Facebook, google और custom method इनमे से आप कोई भी method use कर सकते हैं लेकिन हम अपसर यही कहेंगे कि custom तरीके को इस्तेमाल करें
- अब आपको अपना gmail id fill करना है उसके बाद username डालना है जोकि बिना किसी स्पेस के होगा और आपको एक password डालना होगा जोकि आपको याद रहे, create account पर क्लिक करें

4. आपके mail id पर एक वेरिफिकेशन link जायेगा उस link पर क्लिक करके आपको अकाउंट verify करना है |

5. आपके सामने All Products and Services का पेज open होगा, start Shoping पर क्लिक करें,

6. domain name लिकेन और search पर क्लिक करें,

7. Continue To Cart पर क्लिक करें,

8. अब next पेज में आपको कुछ option show होंगे जीने No Thanks पर set करना हैं और फिर continue तो cart पर क्लिक करना है |
9. अब आपके सामने एक new window open होगा इसमें आप self select कर सकते हैं कि आपको ये domain कितने years के लिए चाहिए बाद में आप इसे रेनेव भी कर सकते हैं |

Checkout पर क्लिक करते ही Billing इनफार्मेशन आयेगा इसमें आपको आपको आपको पर्सनल details जैसे name, address, contact , etc. भरना है और फिर save पर क्लिक करना है payment option open होगा जिसमे payment करने के बहोत सारे तरीके मिलेंगे आपको payment details fill करना है फिर save करें |
Last page में complete purchase पर क्लिक करके payment करें | ये domain आपके My product वाले option में मिल जायेगा | इसे आप किसी भी blogger या वेबसाइट के साथ कनेक्ट कर सकते है |
अगर आपको नहीं पता कि custom domain को blogger में कैसे add kare, तो हमारा ये article जरुर पढ़ें इससे आपको काफी हेल्प मिलेगी |
आज अपने क्या सिखा ?
उम्मीद है कि आपको हमारा ये post, How to purchase Custom Domain name from GoDaddy जरुर पसंद आया होगा ; अगर आपका कोई सवाल है या फिर आपको ऐसा लगता ही इसमें कुछ changings होनी चाहिए तो अपनी राय हमें कमेंट करके जरुर बताये
जितना हो सके इसे अपने दोस्तों के साथ share करें ताकि वो भी जान सके कि domain कैसे खरीदें और domain को ब्लॉगर में add कैसे करें |