Top Best Free Software Download Sites: आज हम बात करने वाले है ऐसे websites की जहाँ पर हर तरह के pc software फ्री में available हैं जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और साथ ही साथ इससे related कुछ facts के बारे में बताएँगे कि इन Softwares की वास्तविकता क्या है ?
Free Software Kya hota hai ( What is Free Software )
Table of Contents
हांलाकि आप सभी computer software से परिचित ही होंगे इनमें दो तरीके के software होते हैं paid software और free software तो चलिए जानते हैं इनके बारे में|
फ्री सॉफ्टवेयर वे software होते हैं जिनके लिए हमें किसी भी तरह का कोई payment नहीं करना पड़ता है | जब भी हमें किसी pc software या tool कि जरुरत पड़ती है तो वो software उस company से purchase करना पड़ता है जिसने उसे बनाया है लेकिन इसके अलावा भी बहुत सारे ऐसे software available हैं जो फ्री में मिलते हैं जिन्हें internet से easily download करके use कर सकते हैं जैसे कि Web browser, PDF Reader,…,etc वहीँ दूसरी तरफ paid software को हमें खरीदना पड़ता है जोकि एक limited time ( 1 month > 12 month> lifetime ) के लिए होता है जिसे renew भी कर सकते हैं |
इनके अलावा internet पर बहुत सारे ऐसे websites available हैं जो paid software को भी फ्री में अपलोड करती हैं जिसे फ्री में download और use कर सकते हैं और वो भी lifetime के लिए| आपको बता दें कि ये modified software होते हैं जिनको इस तरह से modify किया जाता है कि इन softwares को रजिस्टर करने का कोई option ही नहीं रह जाता, ये पहले से रजिस्टर होते हैं या फिर आपको software के साथ कुछ files दी जाती हैं जिसके use से software को Activate/Register किया जा सकता है|
Free Software Download Sites is Legal or Illegal
Current time में तो हर तरह के software फ्री में download के लिए available हैं But इनमे से कौन सा legal और कौन सा Illegal है ये license पर depend करता है | License Freeware है तो software totally फ्री है, License paid है तो उसका setup Free में सिर्फ Trial के लिए मिलता है जोकि legal होता है | Trail version के software एक limited time तक ही काम करते हैं उसके बाद उन्हें purchase करना ही पड़ता है जिसमें trial setup और Registration Key मिलती है जससे उस software को Activate किया जाता है |
अब Internet पर कुछ ऐसी वेबसाइट हैं जो Freeware software के साथ साथ Paid Version Software download करने कि सुविधा देती हैं और वो Trail version न होकर Activated Version होते हैं ऐसे software को Pirated software कहते हैं जोकि बिलकुल Illegal है |
Pirated Software ऐसे सॉफ्टवेयर होते हैं जिन्हें Hackers द्वारा गलत तरीकों से ऐसे modify करके बनाया जाता है कि software का Registration ही disable कर दिया जाता है या फिर वो कुछ ऐसी files बनाते हैं जिन्हें original फाइल से replace करने पर software automatic रजिस्टर हो जाते हैं जिन्हें जब तक चाहो use कर सकते हो |
Software Developing Company ऐसे Sites Owner पर Complain क्यों नहीं करती हैं
Freeware software open source applications होते हैं जिन्हें किसी भी third party website पर download करने के लिए अपलोड किया जा सकता हैं इसमें software बनाने वाली company का ही benefit होता है इसलिए open source software develop करने वाली company किसी भी third party वेबसाइट पर claim नहीं करती है|
Paid software के साथ ऐसा नहीं होता इनको बनाने वाली company की income तभी होती हैं जब users इन्हें purchase करके user करते हैं | ऐसे में इन softwares का कोई pre-Activated version या कोई ऐसा Illegal Code आ जाए जो इन softwares को फ्री में Activate कर दे तो software बनाने वाली company को loss ही होगा और ये गैरकानूनी भी है | DMCA Act के अनुसार कोई भी वेबसाइट किसी भी copyrighted Products को बिना permission के ऐसे internet पर अपलोड नहीं कर सकता है अगर ऐसा होता है तो company उस site पर claim कर सकती है क्योंकि ये एक Cyber Crime है | लेकिन ऐसा होता है
PC Software हो या फिर Android application हर महीने इनके security Patches और New Updates आते ही हैं ऐसी condition में Old version का software किसी काम का नहीं रहा जाता | Old version के software के साथ कुछ भी करो इससे company को कोई loss नहीं है | अगर आप software purchase करके use कर रहे हैं तो उसका New update automatically install हो जायेगा जबकि पायरेटेड software update नहीं होते और अगर update किया भी जाये तो original फिर से replace हो जाएगी और उसे activate करने के लिए purchase करना ही होगा|
पायरेटेड software download sites पर developer company claim इसलिए नहीं करती क्योंकि ये websites अपनी policy में ये बताते हैं कि ये जो software download के लिए अपलोड कर रहे हैं वो Education के लिए है | बाद आपको इसे खरीदना ही होगा | और कही न कहीं developer company का promotion भी हो जाता है |
कुछ ऐसी ही websites Share कर रहे हैं जहाँ हर तरह के software Free में download किये जा सकते हैं
Free Software Download Sites List 2021
इन websites से software download करने से पहले ये सुनिश्चित कर लें आपने pc में Antivirus पहले से ही install किया हुआ है अगर नहीं तो पहेले कोई antivirus install कर ले इसके बाद ही software download करें |हालाँकि ये websites safe हैं ऐसा इनका कहना है लेकिन ये आपकी pc की security के लिए जरुरी है |
1. Get InTo PC- Top software download Site
Getintopc Most Popular Non-profit वेबसाइट 2013 से Internet पर है जहाँ से Free में software download किया जा सकता है| इस वेबसाइट पर लगभग हर तरह के software available हैं | इसका उद्देश्य उन software को प्रदान करना है जिनकी demand ज्यादा होती है | भारत देश में सबसे ज्यादा search कि जाने वाली sites में से एक है | Get InTo PC पर Single direct download link मिलता है जो unlimited time presumable होता है | इस site पर 50GB size तक के software Single file में available हैं |
इस site पर अपलोड किये गए software, Pirated होते हैं जोकि Illegal हैं |

Software Category List Of Get Into PC
2. FileHippo – Download Free Software
FileHippo बहोत ही famous और safe site है जहा से लगभग हर तरह के software जैसे ; operating system, Antivirus, designing and programing software, windows tools,..etc के साथ साथ यहाँ बहोत सरे features available हैं|
Features
- Only the best software, focus on quality not quantity.
- Very fast servers with 100Mb connections, to make your downloads as fast as possible.
- We keep the old versions of programs, so if you update and don’t like the new version, you can always return to the old one.
- All software is 100% spyware and virus free.
- Filtering feature to allow you to only show Freeware and/or Non-beta software.
- Full support for resuming downloads and download managers.
- Change log and technical details for downloads.
- RSS feeds for all updates, categories and for individual programs.
- New European and US download servers.
- Optimized pages for faster browsing.
Software Category Of FileHippo
3. Softpedia – Free Downloads Encyclopedia
According to Softpedia ये एक ऐसी software download sites में से है जो पिछले 14 years से New software Updates publish करती है जिसका offline Installer setup फ्री में download किया सकता है| यहाँ लगभग 1000000 से भी ज्यादा Freeware और Trail software और pc Games भी available हैं जो MacOS, Windows, Linux जैसे operating system को भी support करते हैं| इस वेबसाइट की एक खास बात ये भी है कि इस site पर software related news और Reviews भी available हैं |

4. CNET Download: Free Software Downloads and Reviews
CNET Download site पर आपको ऐसे application मिलेंगे जो या तो freeware होंगे या फिर trial version लेकिन यहाँ पर paid version के software भी available हैं जिसे आप purchase कर सकते हैं यहाँ पर अपलोड किये गए software legal और safe भी हैं |

5. Softonic: App news and reviews, best software downloads
हर softwares download sites कि तरह Softonic भी pc software, Games, operating Systems, Android Applications, MAC Software and utility tools downloading के लिए जनि जाती है | दुसरे sites में आपने देखा होगा कि उन सभी sites पर direct download link होते हैं जहाँ single Click पर files download हो जाती हैं लेकिन Softonic वेबसाइट पर दो options मिलेंगे एक Buy NOW का, इस option से software Developing company का official site open हो जायेगा जहाँ से आप उसे पुर्चास कर सकते हैं|

दूसरा option Free download का है जहाँ से फ्री में software download कर सकते हैं लेकिन ये option direct download link न होकर Installer based link होता है इसपर क्लिक करते ही एक Installer.exe file download होगी जिसे Run करने पर इंस्टालर उस software को online आपके pc में install कर देगा | software installing के साथ साथ installer कुछ ऐसे tools और other utility software install कर देता हैं जिनकी आपको जरुरत भी नहीं होती |
Softonic इतनी famous site है कि बहुत सारी software companies Softonic को अपने software के advertisement के लिए money Pay करती हैं और ये उन्हीं softwares को Installer के साथ add करके आपके pc में install कर देती है| इस तरह से ये Softonic के income का source है |
Conclusion :
इस post में आपको Top Best Free Software Download Sites 2021 हिंदी में में बताया गया है उम्मीद है आपको ये article अच्छा लगा होगा | अगर आपको ये post पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरुर करें |
Disclimer
technical krishna Pirated software download sites या उससे जुडी किसी भी तरह piracy को बढ़ावा देने वाली site को किसी भी तरह से support नहीं करता है और न ही आपको ये सलाह देता है कि आप ऐसी किसी भी site का use करें | हमारा इस post को publish करने का उद्देश्य सिर्फ ये है आप सही और गलत चीजों को समझ सकें ताकि आप किसी भी तरह कि piracy से बच पायें|
Other Reviews list
Wow that was strange. I just wrote an incredibly long comment but after I clicked submit my comment didn’t show up.
Grrrr… well I’m not writing all that over again. Anyway, just wanted to say wonderful blog! https://parbriz-bucuresti.ro/luneta-bmw.html
Valuable info. Fortunate me I discovered your website accidentally, and I’m shocked
why this accident did not happened earlier!
I bookmarked it. https://parbriz-bucuresti.ro/luneta-alfa-romeo.html